राजकुमार सैनी को 101 विद्वान पंडित शंख्ननाद कर देंगे चक्रवर्ति सम्राट का आर्शिवाद : हरि कौशिक
Watch Like & Subscribe the k9media Youtube channel
राजकुमार सैनी को 101 पंडित शंख्ननाद कर देंगे चक्रवर्ति सम्राट का आर्शिवाद : हरि कौशिक
101 विद्वान पंडितों के मंत्रोचारण से होगा लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के स्थापना दिवस का आगाज : पंडित हरि शमशेर कौशिक
पानीपत :
पानीपत के हुड्डा ग्राऊंड में होने वाली सांसद राजकुमार सैनी की रैली नए आयाम स्थापित करेगी ये कहना है राजकुमार सैनी के राजनैतिक सलाहकार और लोकतंत्र सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय महासचिव एवं ऑल इंडिया ब्राह्मण सभा के संरक्षक पंडित हरि शमशेर कौशिक का। पंडित हरि शुक्रवार देर शाम पानीपत में होने वाली रैली की त्यारियों का जायजा लेने पहुंचे थे। यहां उन्होंने बात करते हुए बताया कि स्थापना दिवस रैली का आगाज 101 विद्वान पंडितों के मंत्रोचारण के साथ होगा। जो राजकुमार सैनी को शंखनाद कर चक्रवर्ति सम्राट होने का आर्शिवाद देंगे। रैली में विशेष बात ये रहेगी कि पूरा ब्राह्मण समाज राजकुमार सैनी के साथ है क्योंकि जिस तरह से भगवान परशुराम ने 21 बार जुल्मों के खिलाफ आवाज उठाने का काम किया था उसी तरह आज एक समाज में हो रही दादागिरी के खिलाफ आवाज उठाने का काम राजकुमार सैनी ने किया है। अगर ब्राह्मण समाज की बात करें तो आज तक हरियाणा के इतिहास में पंडित भगवत दयाल को छोड़ कर किसी भी ब्राह्मण को राजनीति में वर्चस्व नही दिया गया है जिस कारण अब पूरा ब्राह्मण समाज राजकुमार सैनी का साथ देगा और प्रदेश में परिर्वतन के लिए काम करेगा। रैली को लेकर पंडित हरि कौशिक ने कहा कि ये ग्राउंड छोटा पड़ जायेगा। राजकुमार सैनी प्रदेश का भविष्य है।
Follow us on facebook
twitter
youtube
dailymotion
G+