चौथे स्तम्भ पर बार-बार हमला निंदनीय: दुष्यंत चौटाला
चौथे स्तम्भ पर बार-बार हमला निंदनीय: दुष्यंत चौटाला
कहा आज सबसे बदतर हालत पत्रकारों की
दादरी, 21 दिसंबर। इनेलो संसदीय दल के नेता सांसद दुष्यंत चौटाला ने दादरी के वरिष्ठ पत्रकार राजेश श्योराण की निर्मम हत्या पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र का हन्न है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों से बार-बार पत्रकारों पर जानलेवा हमला होता है लेकिन कार्रवाई के नाम पर सरकार व प्रशासन मूकदर्शक बनकर देखता रहता है। राजनैतिक षड्यंत्र के तहत पत्रकारों पर मामले दर्ज किए जाते हैं। आज हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि गुंडाप्रवृत्ति की ताकतें देश के चौथे स्तम्भ को स्वच्छ पत्रकारिता करने के लिए आए दिन डरा रही है।
इनेलो सांसद ने कहा कि इनेलो इस हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सरकार और प्रशासन से जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करती है। दुष्यंत ने कहा कि 19 दिसंबर को भी बवानीखेड़ा के वरिष्ठ पत्रकार संजय कोकचा पर जानलेवा हमला हुआ था लेकिन अभी तक उक्त हमलावरों का गिरफ्तार न होना प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है। पत्रकार देश की मजबूत कड़ी का हिस्सा है लेकिन पिछले कुछ दिनों से पत्रकारों को किसी न किसी तरीके से निशाना बनाया जा रहा है। यदि देश के चौथे स्तम्भ पर इस तरह हमले हुए तो देश के अंदर अराजकता का माहौल हो जाएगा और पत्रकार सच्चाई की पत्रकारिता करने में हिचहिचाहट महसूस करेगा। उन्होंने कहा कि राजेश श्योराण कि हत्या पत्रकारिता जगत के साथ-साथ समाज के लिए भारी क्षति है।