चेन स्नेचरों ने युवती की चाकू गोद कर हत्या की
गोहाना:
गोहाना में रोहतक-पानीपत हाईवे पर रोहतक की युवती की झपटमारों ने एक युवती की चाकू गोद कर हत्या कर दी। एक परिचित पति व पत्नी उसे नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे। पुलिस ने युवती के भाई की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
रोहतक में सेक्टर 14 निवासी शिवानी पुत्र दयानंद गोहाना क्षेत्र में गांव गंगाना निवासी राहुल व उसकी पत्नी अंजू की परिचित थी। सोमवार को शिवानी का राहुल से संपर्क हुआ और उसे गोहाना कुछ दस्तावेज देने के लिए बुलाया। राहुल और उसकी पत्नी दस्तावेज लेने के बाद शिवानी को अपनी कार में बैठा कर रोहतक छोडऩे के लिए पड़े। जब वे रोहतक-पानीपत हाईवे स्थित शहर के बाईपास के निकट पहुंचे तो शिवानी ने कहा कि उसे अंबाला किसी काम से जाना है और उसे बाईपास पर उतार दें। शिवानी को उन्होंने बाईपास पर उतार दिया और एक दुकान से पानी लेने चले गए। राहुल और उसकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि इसी दौरान मोटरसाइकिल पर दो युवक आए और शिवानी की चेन झड़पने की कोशिश करने लगे। शिवानी ने विरोध किया तो वे उस पर चाकू से हमला करके फरार हो गए। दंपती शिवानी को नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर एएसपी उदय सिंह मीना व शहर थाना से पुलिस मौके पर पहुंची। शिवानी के भाई की शिकयत पर शहर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। राहुल बीएसएफ में नोकरी करता है और वह छुट्टी पर आया हुआ है। अंजू गुरुग्राम में नौकरी करती है। पुलिस जांच में शिवानी की हत्या की शक की सुई राहुल और उसकी पत्नी की तरफ भी घूम रही है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। बेटी की हत्या सूचना मिलने पर उसकी