घर में घुसकर मोबाईल फोन व नकदी चोरी करने की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफतार
जिले की थाना राई पुलिस ने घर में घुसकर मोबाईल फोन व नकदी चोरी करने की घटना मे संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी सन्दीप पुत्र रामकिशन निवासी झुण्डपुर जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 07 नवम्बर को राजेश पुत्र रामलाल निवासी झुण्डपुर ने थाना राई में शिकायत दी थी कि मेरे गांव के ही सन्दीप पुत्र रामकिशन ने मेरे घर मे घुसकर मेरे दो मोबाईल फोन व दस हजार रूपये की नकदी चोरी कर ली है। इस घटना का उक्त राजेश के कथनानुसार कथन अंिकत कर भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना राई में अभियोग दर्ज किया गया।
अनुसंधान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही मनीष ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपी की खोजबीन करते हुये घटना मे संलिप्त आरोपी सन्दीप पुत्र रामकिशन निवासी झुण्डपुर को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपी के बताये अनुसार चोरी किये दो मोबाईल फोन भी बरामद कर लिये गये है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। मामले की विवेचना जारी है।