घरों में घुसा पानी कुरुक्षेत्र में जलभराव की स्थिति से लोग भारी परेशानी का सामना कर रहे है
कुरुक्षेत्र में बरसात का कहर कहीं पानी की निकासी न होने की वजह से लोगों ने लगाया जाम तो कहीं कॉलोनियों के घरों में घुसा पानी कुरुक्षेत्र में जलभराव की स्थिति से लोग भारी परेशानी का सामना कर रहे हैंलगता है नगर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं कुरुक्षेत्र के झांसा मार्ग पर जल निकासी न होने की वजह से कई कॉलोनियों का पानी घरों में घुसा परेशान होकर लोगों ने सड़क पर जाम लगाया आखिर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और आश्वासन देकर जाम तो खुलवा दिया
लेकिन दूसरी तरफ कुरुक्षेत्र की एक रिहायशी कॉलोनी में पानी इस कदर घरों में घुस गया मानो भारी बाढ़ के संकेत हो पानी की निकासी ना होने की वजह से और बरसाती ड्रेन पर अतिक्रमण की वजह से पानी की निकासी ना होना अब स्थानीय लोगों का परेशानी बन गया है गलियों में नहर की तरफ पानी बह रहा है और लोग अपने घरों से पानी निकालने के लिए जतन कर रहे हैं